भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पॉक्सो कांड के जांच व अनुसंधान को लेकर कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के निर्देश का जिलों में पालन नहीं किया जा रहा। जिलों के खराब प्रदर्शन की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का औसत भी काफी नीचे है। इन कांडों का निष्पादन दो महीने में करने का निर्देश है। पुलिस मुख्यालय ने 21 अप्रैल 2018 से दो अप्रैल 2025 तक पॉक्सो कांडों के निष्पादन को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा में पता चला है कि सभी जिलों का प्रदर्शन इसमें काफी खराब रहा है। उक्त लगभग सात साल के दौरान पॉक्सो कांडों की दो महीने के अंदर जांच पूरी होने की बात की जाए तो सबसे बेहतर प्रदर्शन मुंगेर जिला कर रहा जहां 35.80 प्रतिशत कांडों का निष्पादन दो महीने के अंदर किया गया। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसको लेकर जिलों का प्रदर्शन कैसा रहा। भागलपुर में...