बिजनौर, जुलाई 11 -- पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, युवती के पिता की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच व विवेचना में सामने आये नाम के आधार पर पुलिस ने तीनों का चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने नजीबाबाद थाने में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ पुत्री के साथ गलत काम करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। शाहजेब, प्रियांशु, कैलाश सिंह का नाम पुलिस की जांच में सामने आये। नजीबाबाद पुलिस ने शाहज़ेब पुत्र मौ.इकबाल, प्रियांशु कुमार उर्फ विकास पुत्र महेंद्र सिंह, कैलाश सिंह पुत्र संतराम सिंह निवासीगण ग्राम रानीकोटा थाना नगीना देहात को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...