उरई, अक्टूबर 15 -- उरई। वर्ष 2018 में कदौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर अगवा कर रेप किए जाने की घटना में जज ने नामजद हुए युवक पर दोष सिद्ध पाया। जिसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है और गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी। कदौरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 18 दिसंबर 2022 की रात्रि को उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से लापता हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कहीं पता नहीं चल सका था। उसने बताया कि उसकी पुत्री को आकाश बुद्धि निवासी खेड़े थाना मूसानगर जिला कानपुर देहात हाल निवास मोहल्ला हवेली कदौरा ले गया है। पुलिस ने नाबालिक का अपहरण सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने थाना क्षेत्र से कानपुर देहात निवासी आकाश उर्फ बुद्धि को पकड़कर उसके पास से ना...