कुशीनगर, नवम्बर 11 -- समउर बाजार। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बिहार बुजुर्ग गांव के कटहरी बाग टोला निवासी अपहरण व पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे वांक्षित के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धारा 84 की कार्रवाई करती हुई उसके दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया है। इससे आरोपी के परिवारीजनों में हड़कम्प मचा हुआ है। चौकी इंचार्ज समउर बाजार सर्वेश कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी रूपेश पटेल के खिलाफ तमकुहीराज थाने में अपहरण, रेप व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है। आरोपी फरार चल रहा है। आरोपी को कोर्ट में हाजिर होने के लिये कई बार नोटिस दिया जा चुका है। इसके बावजूद वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से कुर्की की कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया गया था। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने मुनादी कराते हुये उसके घर क...