अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- अम्बेडकरनगर। बाल कल्याण समिति ने पॉक्सो एक्ट के तहत तीन सहायक की नियुक्ति की है। इसमें इंदू मौर्य, भगवान प्रसाद तिवारी व संतोष श्रीवास्तव सहायक को पुलिस, चिकित्सा विभाग और कानूनी संस्थाओं के साथ समन्यवय बनाकर हर पीड़ित बच्चे को सुरक्षा और सहायता देने का कार्य कर रहे हैं। बच्चों और उनके परिवारों को भरोसा दिलाना कि वे अकेले नहीं हैं, उनकी हर परेशानी में मदद के लिए सहायक उनके साथ खड़े हैं। ये सहायक पीड़ित बच्चों को न केवल न्याय दिलाने में मदद करते हैं बल्कि बच्चों के जीवन में फिर से खुशियां लाने का प्रयास करते हैं। बच्चों के लिए पुनर्वास योजनाओं को लागू करने से लेकर उनकी शिक्षा और आर्थिक स्थित सुधारने तक हर पहलू में वे अहम भूमिका निभाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...