महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- निचलौल। निचलौल पुलिस ने रविवार को पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम बैठवलिया निवासी जमुना पाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर उसे निचलौल कस्बे के घोड़हवा चौराहे से पकड़ कर न्यायालय चालान भेजा गया है। पकड़ने वाली टीम में एसआई कपिल प्रजापति और कांस्टेबल आनंद यादव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...