भागलपुर, मार्च 6 -- खरीक संवाद सूत्र : पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर बुधवार को महिला थाना पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार चिपका दिया। मामला अगस्त 2023 में दर्ज हुआ था। थाना क्षेत्र के पश्चिमी घरारी के दो आरोपित इस मामले में फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनके घर पर सार्वजनिक रूप से इश्तिहार चिपका दिया। पुलिस का कहना है कि यदि निर्धारित समय के भीतर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...