जहानाबाद, मई 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों और शराब के कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही छापेमारी में विभिन्न थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें दो पॉक्सो एक्ट मामले के आरोपित हैं। दो की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। इस दौरान शराब बनाने के लिए छिपाकर रखा हुआ जावा महुआ नष्ट किया गया। रविवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि नगर थाने की पुलिस ने पटना जिला के धनरूआ के निवासी सोहित कुमार और शहर के पंचमहला निवासी अमन कुमार को गिरफ्तार किया। इन दोनों के विरुद्ध पूर्व में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज था। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई। भेलावर थाने की पुलिस ने बढ़ाना निवासी राहुल कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। इनके अलावा एक अन्य की गिर...