अररिया, फरवरी 25 -- शंभूगंज । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के पौकरी पंचायत स्थित लाखा गांव के पॉक्सो एक्ट का दो साल से फरार आरोपी को पुलिस ने बीती रात सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी गौरव यादव (22) उक्त गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी थानाध्यक्ष मंटू कुमार, अवर निरीक्षक मोहम्मद सज्जाद सहित पुलिस बलों ने किया। बताया कि विगत दो वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उक्त आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है। दो माह पूर्व भी मारपीट कांड में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन मारपीट कांड के दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता होने व आरोपी की कुंडली की जानकारी के अभाव में पुलिस की नजरों से बच निकला था। फिलहाल गौरव की गिरफ्तारी से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। थानाध्...