किशनगंज, नवम्बर 26 -- पौआखाली, एक संवाददाता बुधवार को पौआखाली थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के मामले में पौआखाली थाना में दर्ज कांड संख्या 82/25 में स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पौआखाली पुलिस ने प्राथमिकी में दर्ज नामजद अभियुक्त असेदुल शेख को मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत निवासी एक 45 वर्षीय महिला ने बताया कि बीते 24 सितंबर की सुबह उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि उसे पौआखाली थानाक्षेत्र में स्थित ईंट भट्ठा एबीसी 4 में काम करने वाले असेदुल शेख, पिता जहेरूद्दीन, साकीन कूचबिहार, पश्चिम बंगाल निवासी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है। 5 अक्टूबर को नामजद आरोपी असेदुल शेख युवती को पौआखाली लेक...