गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार पुलिस ने मारपीट, छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के आरोपी भोला उर्फ आलोक चौधरी (21) पुत्र रमाशंकर चौधरी, निवासी डुमरी थाना खोराबार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। विवेचना अधिकारी के अनुसार, वादिनी चंद्रावती देवी पत्नी नेबूलाल, निवासी डुमरी की तहरीर पर आरोपी भोला उर्फ आलोक चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी और सोमवार को उसे दबोच लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...