गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पॉक्सो अधिनियम के तहत एक व्यक्ति पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने में संलिप्त एक दंपति को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों को रिमांड के बाद जेल भेज दिया है। रुपये ठगने के इरादे से यह मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसे पुलिस ने जांच के बाद रद्द कर दिया था। गत 19 मई को गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। महिला ने अपनी नौ साल की बेटी से गलत हरकत करने का आरोप अपने पति पर लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। इस मामले में तथ्य सही नहीं मिलने पर इसको रद्द कर दिया था। 11 दिसंबर को अदालत के आदेश पर इस मुकदमे को दोबारा खोला गया। पुलिस को जांच में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका और उसके पति गौरव के बीच कई सालों से विवा...