कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर। दिनभर बादलों ने डेरा डाला लेकिन कानपुर से गुजर रही टर्फ लाइन के बावजूद शहर में पॉकेट रेन ही हुई। नगर के दक्षिणी इलाके में तेज बारिश हुई तो शहर के बीच बौछारें पड़ीं। मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 14 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी रहेगा। सुबह हल्की धूप के बाद लगातार बादल घुमड़ते रहे। दोपहर तक पूरे शहर को घने बादलों ने घेर लिया। दिन में अंधेरा सा हो गया। ऐसा लग रहा था कि तेज बारिश होगी पर शहर के दक्षिणी इलाके साकेत नगर, बारादेवी, गोशाला, गोविंदनगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण यहां जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद भी सायंकाल तक बूंदाबांदी बनी रही। नगर के बीच दोपहर में हल्की बारिश हुई। शहर के अनेक इलाकों में बूंदाबांदी ही हुई। नगर के कैंट क्षेत्र में भी बूंदाबांदी रही। कल...