एक संवाददाता, जून 2 -- बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थानाक्षेत्र की सिसवनिया पंचायत के बारवा के समीप बगीचा में रविवार को पेड़ से लटका किशोर व किशोरी का शव मिला। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों लौरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले थे। दोनों का शव साथ में ही लटक रहा था। हालांकि दोनों के पैर जमीन से सटे हुए थे। ग्रामीणों ने हत्या कर शव टांगने की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंचे नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर रमन कुमार व थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने मामले की छानबीन की। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर में कुछ बच्चे टिकोला बीनने के लिए बगीचे की तरफ गये थे। यहां किशोर व किशोरी के शव को लटकते देखा। जानकारी मिलते ही लोगों का हुजूम घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ा। इधर, सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।...