नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में मोबाइल बैटरी की चिंता हमेशा बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए Stuffcool ने अपना नया Nemo 10,000mAh मैग्नेटिक वायरलेस पावरबैंक लॉन्च किया है। अपनी कॉम्पैक्ट शेल और वज़न (205 g) के बावजूद, Nemo बहुत ही शक्तिशाली चार्जिंग सुविधाएं लेकर आता है। यह खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो सफर में, मीटिंग्स में आसानी से फोन को चार्ज करना चाहते हैं, लेकिन भारी पावरबैंक ले जाने का झंझट नहीं चाहते। Stuffcool का यह मॉडल Made in India होने के साथ-साथ airline-safe, BIS, और CE RoHS प्रमाणित भी है यानी सुरक्षा और गुणवत्ता की गारंटी मिली हुई है। इसकी सबसे खासबात यह है कि इसमें 15W तक का मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग मिलता है, जो iPhone जैसे मैगनोलेटिक सपोर्ट वाले डिवाइसों के लिए बेस्ट है। यह भी पढ़ें- Rs...