भागलपुर, जुलाई 11 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रेलवे स्टेशन नाथनगर में गुरुवार सुबह जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस पकड़ने आए एक युवक के पर्स की पॉकेटमारी ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पॉकेटमार ने कर ली। मुंगेर निवासी यात्री प्रदीप कुमार को जैसे इस बात का अहसास हुआ वह प्लेटफॉर्म पर कूद गया और पॉकेटमार का दौड़ाकर पीछा करने लगा। अन्य यात्री भी पॉकेटमार के पीछे भागे और रेलवे केबिन के पास उसे दबोच लिया। वहीं बड़ी संख्या में जुटे यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की फिर आरपीएफ और डायल 112 की पुलिस टीम की बुलाकर उसके हवाले कर दिया। आरपीएफ ने उक्त पॉकेटमार के पास से पर्स बरामद किया और जीआरपी थाना लेजाकर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की। गिरफ्तार पॉकेटमारी के आरोपी की पहचान पुलिस ने मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की नूरपुर पंचायत के राघोपुर निवासी सौरव कुमार के रूप में की ह...