शामली, दिसम्बर 3 -- क्षेत्र के एक गाँव में पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर गोली चलाने पर युवक गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया हैं। बाबरी क्षेत्र के गांव बनतीखेड़ा में बुधवार को पैसो के लेनदेन को लेकर गोली मारने का मामला सामने आया हैं। जिसकी सुचना बाबरी पुलिस को मिली सुचना पर थाना प्रभारी बाबरी राहुल सिसोदिया मय फ़ोर्स के गांव बनतीखेड़ा में मौक़े पर पहुंचकर मामले क़ी जानकारी प्राप्त क़ी जिसमे पैसो का लेनदेन के मामले में युवक द्वारा संदीप पुत्र पवन शर्मा को घर से बुलाकर ले गया तथा रास्ते में आरोपी युवक द्वारा संदीप शर्मा पुत्र पवन शर्मा को तमंचे से गोली मार दीं गई, गोली क़ी आवाज सुनकर गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया तथा आनन फानन में गंभीर घायल युवक को ग्रामीणों द्वारा बाईक द्वारा शामली चिकित्सालय ले जाया गया हैं। ...