बरेली, जुलाई 17 -- मीरगंज, संवाददाता। मोहल्ला मीरखां बाबर नगर निवासी का परचई शाही के व्यक्ति से पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है। मंगलवार को दोपहर में परचई के व्यक्ति और उसके दो साथियों ने फोनकर उनके पुत्र साजिद को बातचीत को बुलाया। तीनों शाम 7:30 बजे साजिद को साप्ताहिक बाजार में ले गए। तीनों ने वहां लाठी-डंडों और धारदार हथियार से साजिद पर हमला कर दिया। हमले में साजिद लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। आरोपी उसको मृत जानकर भाग गए। एक आरोपी ने साजिद के भाई जुनैद को कॉल की। उसने जुनैद से कहा साजिद बाजार में मृत पड़ा है जाकर उसकी लाश उठा लो। जुनैद को साजिद बाजार मैदान में लहूलुहान हालत में मिला। परिजन साजिद को थाने ले गए। उसकी मां ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...