मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआईटी कॉलेज रोड में रविवार शाम दो महिलाओं के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से आए युवक आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट को गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले गई। ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा था। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...