रामपुर, जुलाई 4 -- थाना क्षेत्र में पैसों के विवाद के चलते पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने में कामयाब रहे। मामला थाना क्षेत्र के बुरहानपुर स्थित गुरु नानक फ्यूल सेंटर का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने पहले वाहन में पेट्रोल भरवाया और जब कर्मचारियों ने भुगतान करने को कहा तो वह उग्र हो गया और मारपीट करने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मिलक खानम पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...