औरैया, नवम्बर 14 -- अजीतमल में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार सुरेंद्र शर्मा की हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। अजीतमल थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपी सदाराम, सुखवीर और निर्मला को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, वसूला, लोहे की निहाई और भागने में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद कर ली गई। मामले का खुलासा करते और औरैया कोतवाली में एसपी अभिषेक भारती व एडिशनल एसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि मामला 13 नवंबर की सुबह तब सामने आया, जब मृतक के बेटे हरिओम ने सूचना दी कि उनके पिता दुकान में सो रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मामले के शीघ्र खुलास...