गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र में पैसों की लेन-देन को लेकर गांव के ही रहने वाले मनबढ़ों ने खेत में काम कर रहे दंपत्ति को पीट दिया। पीड़ित जब मारपीट से बच कर घर पहुंचा तो आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट की। ग्राम अशरफपुर के रहने वाले पीड़ित विनोद निषाद की पत्नी किरण देवी की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने लड्डू निषाद पुत्र अज्ञात व मुकेश पुत्र लड्डू निषाद पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। किरन देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शनिवार देर शाम करीब 6 बजे उनके पति अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान लड्डू निषाद अपने बेटे मुकेश के साथ मौके पर पहुंच कर पैसे की लेन-देन के विवाद को लेकर बुरी तरह से मारे-पीटे। जिससे उनके पति के सिर में गंभीर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...