देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। पीड़िता लिजा खान की शिकायत पर पुलिस ने गीता गुर्जर और उसके परिवार समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ बसंत विहार अशोक राठौर ने बताया कि लिजा के पति मुजाहिद खान ने गीता गुर्जर के सैलून में इंटीरियर का काम किया था। जिसके 80 हजार रुपये बकाया थे। आरोप है कि जब मुजाहिद ने पैसे मांगे तो गीता ने पहले उन पर झूठा केस कर दिया। इसके बाद 19 जनवरी की रात गीता, उसका पति मोहन सिंह, बेटा, दो भाई और अन्य साथी जबरन लिजा के द्रोणपुरी स्थित घर में घुस आए। आरोपियों ने लिजा और उनके पति के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। आरोप है कि विवाद में सोसायटी न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना क...