हरदोई, जुलाई 21 -- हरदोई, संवाददाता। स्थानीय कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरावां में पैसों के लेनदेन को लेकर ग्रामीण कथावाचक गुरु चेला आपस मे भिड़ गए।जमकर मारपीट हुई। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बेनीगंज कोतवाली के बिलौनी निवासी पवन ने स्थानीय कोतवाली पर तहरीर देते हुए अहिरावां निवासी रामलाल मौर्य समेत तीन अन्य लोगो पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल होने के उपरांत सीओ हरियावां ने बाइट देते हुए बताया कि पवन व रामलाल मौर्य दोनों कथावाचक हैं। पैसों के लेन को लेकर रामलाल ने पवन को घर बुलाया था। यहां मारपीट होने का मामला संज्ञान में आया है। इस सबंन्ध में इंस्पेक्टर छोटेलाल ने बताया पवन व रामलाल मौर्य आपस मे गुरुचेला है। कई वर्षों से साथ...