हापुड़, जुलाई 7 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशदारपुर गढ़ी में रुपयों के लेनदेन को लेकर कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी सचिन कुमार बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि पांच जुलाई को उसका भाई संजीव गांव में पशुओं का दूध निकालने के लिए गया था। रास्ते में गांव के ही प्रिंस, शंकरलाल व विशाल ने उसे रोक लिया। रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच तीनों आरोपियों ने भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। विरोध पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले...