शामली, मई 13 -- दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित किरयाना की दुकान से समान खरीदने के बाद दुकान संचालक द्वारा रुपए मांगने पर एक दर्जन से अधिक युवकों ने दुकानदार सहित चार लोग को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुकान संचालक के भतीजे ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मौहल्ला रायजादगान निवासी सिद्दार्थ शर्मा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर पीड़ित के चाचा विनीत शर्मा ने परचून की दुकान कर रखी है और दुकान की बराबर में ही पीड़ित के चाचा विवेक शर्मा का होटल स्थित है। रविवार देर शाम बाइक सवार तीन युवक किरयाना की दुकान पर पहुंचे और समान खरीदा। आरोप है कि दुकान संचालक विनीत शर्मा के द्वारा समान के रुपए मांगने पर उक्त युवकों ने रुपए देने से इंकार करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और फोन कर पां...