अमरोहा, नवम्बर 11 -- जोया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यौनाली में सोमवार देर शाम पैसों के लेन-देन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। मामला गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों को हिरासत में ले लिया। एक पक्ष में सुरेश, मुकेश और आदेश जबकि दूसरे पक्ष में राकेश, गुड्डू, आनंद, कल्लू, सुनील और अजय शामिल बताए गए हैं। पुलिस ने सभी का शांति भंग की धाराओं में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...