बागपत, सितम्बर 7 -- रटौल कस्बे के रहने वाले श्रमिक अनीस पर घर में घुसकर किए गए हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा पीड़ित अनीस की तहरीर पर दर्ज किया गया है। अनीस का आरोप है कि पड़ोसी पर उसके उधारी के पैसे हैं। दो दिन पहले उसने पैसे लौटाने की मांग की थी, जिस पर नाराज होकर आरोपी अपने दो भाइयों और एक रिश्तेदार के साथ उसके घर आ धमका। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अनीस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान जब अनीस की पत्नी और पिता बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद अनीस ने कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...