अंबेडकर नगर, जुलाई 24 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के आशापार गांव में पैसों के लेनदेन में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राण घातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आशापार निवासी गोबिंद ने बताया कि उसने गांव के ही बालविंद को पांच हजार रुपए उधार दिए थे। बीते सोमवार की शाम सात बजे जब वह पैसे मांगने गया तो बालविंद और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया। बालविंद के साथ जियालाल और अनिल ने मिलकर गोबिंद को दबोच लिया, उसके बाद बालविंद ने चाकू से गोबिंद के सिर पर चार वार किए। हमले में गोबिंद के सिर से काफी खून बह गया। इस बीच जब पीड़ित की बहन ज्योति उसे बचाने पहुंची, तो आरोपियों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में ज्योति बेहोश हो गई। मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलि...