कन्नौज, फरवरी 6 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पैसों को लेनदेन को लेकर दुकानदार को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। नगर के मोहल्ला किदवई नगर निवासी रंजीत पुत्र रामेश्वर दयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी रविंद्र कुमार गुप्ता अपने पुत्रों नितिन गुप्ता, शेखर गुप्ता व छह सात अज्ञात लोगों के साथ उसकी दुकान पर आए और लेन देन को लेकर उसे गाली गलौज व मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पर उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की। दो दिन के अंदर पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। रंजीत ने बताया मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन भी गिर गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्...