हापुड़, जनवरी 4 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी में पैसों के लेनदेन को लेकर चार लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी निवासी मनोज कंसल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 29 दिसंबर की सुबह को उसका भाई पंकज कंसल के साथ जनपद के ग्राम बहादुरगढ़ निवासी उनके साले पंकज गर्ग, अमित गर्ग और ललित व चिंटू ने पैसों को लेकर घर पर आकर गाली गलौल की। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में भाई की आंख में गंभीर चोट आई है। मारपीट से मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। भाई ने शोर मचाया तो आरसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोप...