रामपुर, अगस्त 3 -- पैसों के लेनदेन को लेकर एक युवक पर दबंग लोगों ने लाठी डंडों एवं तमंचे लेकर हमला कर दिया।जिससे युवक भाग कर अपने घर मे जा घुसा। जिस पर दबंग भी उसके घर मे घुस गये और मारपीट करने लगे।चीख पुकार करने पर पड़ोसी व ग्रामीण आ गये तो मारपीट कर रहे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।पीड़ित की ओर से पुलिस ने छह नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं। मे रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के गांव खानपुर उत्तरी निवासी असगर अली ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव निवासी वाजिद हुसैन से प्रॉपर्टी की खरीद फरोक्त को लेकर वाजिद अली पर पैसे निकल रहे थे।वाजिद हुसैन से जब भी पैसे का हिसाब किताब करने को कहता तो वह टालमटोल कर देता। गुरूवार की दोपहर वह नमाज पढ़ने मस्जिद गया था। जैसे ही वह मस्जिद से बाहर निकला कि तभी दब...