बागपत, अगस्त 10 -- बागपत शहर के कुरेशियान मोहल्ले में रविवार की शाम पशु व्यापारियों के दो गुटों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पथराव हो गया, जिसमें दोनों ओर के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराते हुए दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। वहीं, सोशल मीडिया पर पथराव और संघर्ष का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शहर के कुरेशियान मोहल्ले के रहने शाहिद और फरहान पशु व्यापारी है। फरहान ने बताया कि शाहिद के भतीजे जुनैद पर उसके 13 हजार उधारी थे। काफी समय से वह उस पर पैसों का तकादा कर रहा था, लेकिन वह पैसे नहीं दे रहा था। रविवार की शाम भी उसने शाहिद के भतीजे से जुनैद से अपने पैसे मांगे, तो उसने दे...