मुरादाबाद, जुलाई 16 -- सिविल लाइंस थाना के अगवानपुर चौकी क्षेत्र में उधारी के पैसों के लेनदेन के विवाद में हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस घायल विक्की की ओर से लिखाया गया है। थाना सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशियान निवासी विक्की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके कुछ पैसे अर्जुन के पास उधार चल रहे थे। पीड़ित के अनुसार मंगलवार को वह अपने पैसे मांगने के लिए अर्जुन के घर गया था। वहां पैसे मांगने पर अर्जुन, उसका भाई जितेंद्र, रवि और उसके भाई विशाल ने विक्की के पिता के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विक्की के अनुसार उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी हमलावर हो गए। आरेापियों ने विक्की के पिता चंद्र प्रजापति, मामा खचेड़ू, भाई बबलू और रामलीला ग्राउंड अगवानप...