अंबेडकर नगर, जून 4 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सहजौरा में बीते मंगलवार की रात्रि पैसों के लेनदेन व बच्चों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। सहजौरा में पैसे को लेनदेन व बच्चों का विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। एक पक्ष के वशीर पुत्र असलम के दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार बच्चों के झगड़े में गांव के ही शौकीन, जब्बार, खादिम पुत्रगण अशरफी व सद्दाम पुत्र लाल मोहम्मद ने वशीर, तूला पत्नी असलम, मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद असलम की लाठी डन्डे से पिटाई कर दी। हल्ला गुहार पर जब लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के खादिम पुत्र अशरफ अली के दर्ज कर...