कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात। न कोई रिश्ता और न कोई पहचान, मुल्जिम कितना भी शातिर हो इससे कोई मतलब नहीं सिर्फ पैसा दो और जमानत कराओ। इस तरह पेशेवर तरीके से जमानत लेने वाले दो आरोपितों को रूरा पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। अब पुलिस उनके पूरे काकस तक पहुंचने के लिये जांच शुरु की है। सिकंदरा कस्बे में 10 अक्टूबर को हुई बैंक के भीतर से तीन लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के अंशू सांसी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोर्ट से इसकी जमानत स्वीकृत होने के बाद इनके जमानतगीरों के सत्यापन का आदेश हुआ। इसमें रूरा थाना क्षेत्र के इकघरा गांव निवासी बट्टन लाल और भिखनापुर निवासी मनोज कुमार की जमानत का सत्यापन शुरु हुआ तो पता चला के ये लोग पेशेवर जमानतगीर हैं। खुद पैसे लेकर एक ही संपत्ति को बार-बार कोर...