वरिष्ठ संवाददाता, जून 18 -- यूपी में पैसों के चलते किसी की जान नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रोगों के इलाज के लिए सरकार से मदद मांगने वालों को आश्वस्त किया है कि वे बेफिक्र होकर इलाज कराएं, यूपी सरकार उनकी भरपूर मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए करीब 200 लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अफसरों को सभी की समस्याओं के त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वह बिना चिंता किए अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं। इलाज में सरकार भरपूर आर्थिक मदद देगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और उन्हें...