सीतापुर, अगस्त 28 -- केजरीगंज, संवाददाता। लहपुर क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों एवं अवैध अस्पतालों के 'कारनामे' कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गौरतलब बात तो यह है कि बिना मान्यता और पंजीकरण के यह अस्पताल एवं क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इर्द-गिर्द ही कुकुरमुत्तों की तरह फैले हुए हैं। ऐसे ही एक अवैध अस्पताल में पैसों के अभाव में मरीज को बिना उपचार के ही बाहर निकाल देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दर्जिनपुरवा निवासी शमी (55) पुत्र अब्दुल गनी को बुधवार को पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा, जिस पर परिजन पहले गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर से पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया, लेकिन कोई लाभ न होने पर बाद में ब्लॉक कार्यालय के सामने एक टीन शेड के नीचे संचालित सिमना हॉस्पिटल में मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराया। ज...