नई दिल्ली, जून 6 -- आज के दौर में अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि लाख कमाने के बावजूद भी पैसे हाथ में नहीं टिकते। महीने का अंत आते-आते जेब खाली हो जाती है और बचत तो जैसे सपना बनकर रह जाती है। चाहे नौकरी हो या कारोबार, मेहनत की कोई कमी नहीं लेकिन तरक्की मानो किसी दूर की चीज हो गई हो। ऐसे हालात में कई बार वजह हमारी ही कुछ रोजमर्रा की आदतें बनती हैं, जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर की सुख-शांति और बरकत को बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कई आदतें ऐसी होती हैं जो अनजाने में मां लक्ष्मी की कृपा को दूर कर देती हैं और घर में दरिद्रता का कारण बन जाती हैं। अच्छी बात ये है कि ये सभी समस्याएं कुछ बेहद आसान बदलावों से ठीक की जा सकती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कमाई का असर आपके जीवन में दि...