लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- शहर में एक महिला से उच्चकों द्वारा ठगी का मामला प्रकाश में आया है। महिला की तहरीर पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारिकागंज निवासी सतीश की पत्नी अनीता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मंगलवार को दोपहर बाद 3.45 बजे वह मिल रोड पर जा रही थी। इसी दौरान विश्वकर्मा मंदिर के पास दो अज्ञात व्यक्ति मिले। उन्होंने कहा कि गुडगांव में उसके मालिक का एलसीडी साफ करते समय टूट गया था। जिससे नाराज मालिक ने दोनों के साथ मारपीट की तो वह मालिक का पैसा लेकर भाग आये। आप पैसो की मोटी गड्डी कपडे से बंधी हुई रख लो। इसके बाद ठगो ने मेरे झोले मे कपड़े से लिपटी गड्डी रख दी और उसके एवज में कान के कुण्डल, नाक की बाली, सोने का लाकेट, चांदी की पायल, मोबाइल और 1500 रुपये की नकदी लेकर चले गये। महिला का कहना है ...