औरंगाबाद, फरवरी 23 -- अंबे महोत्सव के आयोजन के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग से दो लाख रुपए का आवंटन प्राप्त है। इतनी कम राशि में महोत्सव का आयोजन कैसे कराया जाए यह चिंता का विषय है। पिछले दिनों महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रखंड सभागार में हुई बैठक में इस बात को लेकर सभी लोग चिंतित देखे गए। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि जो आवंटन प्राप्त है, उतनी राशि में ही महोत्सव का आयोजन करना है। इसके लिए कोई अतिरिक्त आवंटन नहीं है। हालांकि पिछले कई वर्षों से इस उम्मीद में इतनी ही राशि में महोत्सव का आयोजन कराया जाता रहा है कि आने वाले वर्षों में शायद आवंटन में वृद्धि हो, पर ऐसा नहीं हो रहा है। पिछले वर्षों के आयोजन में राशि कम पड़ गई थी जिसकी भरपाई किसी तरह की गई थी। महोत्सव का आवंटन बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को कई बार पत्र भी लिखा गया है। आयोजन से जुड़...