नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- निकट भविष्य में नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, जावा अपनी धांसू बाइक 42 FJ को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल ही में नई जावा 42 FJ को बड़े बदलाव के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई बाइक को कंपनी आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं नई जावा 42 FJ के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- अब बिना शोरूम जाए ही इस कंपनी के टू-व्हीलर खरीद पाएंगे, कंपनी करेगी होम डिलीवरीकुछ ऐसी दिखेगी बाइक टेस्टिंग के दौरान दिख रहे टेस्ट म्यूल में मौजूदा बाइक के डुअल एग्जॉस्ट की जगह सिंगल-साइड एग्जॉस्ट है। एक एग्जॉस्ट हटाने से सबसे पहले कुछ किलो वजन कम करने में मदद मिलेगी। इससे बाइक के पावर-टू-वेट अनुपात क...