नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारत का मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट आने वाले महीनों में जबरदस्त हलचल देखने वाला है। दरअसल, आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में तीन बड़े लॉन्च लाइन-अप हैं। ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि 2026 की शुरुआत में यह सेगमेंट बिक्री के नए रिकॉर्ड बना सकता है। इनमें टाटा, महिंद्रा और रेनॉल्ट की नई एसयूवी शामिल होंगी। ये न सिर्फ डिजाइन और फीचर्स में आगे होंगी बल्कि टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर भी बड़ा बदलाव लाएंगी। आइए जानते हैं ऐसी ही अपकमिंग तीनों मिड-साइज एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।टाटा सिएरा टाटा की नई सिएरा ICE सबसे चर्चित लॉन्च में से एक है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कंपनी का नया 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन भी लाइनअप में होगा। लंबे व्हीलबेस ...