नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- टाटा मोटर्स आने वाले सालों में भारतीय ऑटो मार्केट में बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी का प्लान है कि इस दशक के दूसरे हिस्से तक करीब 30 पैसेंजर मॉडल्स लॉन्च किए जाएं। इनमें बिल्कुल नए मॉडल के साथ पहले से मौजूद कारों और एसयूवी के नेक्स्ट-जनरेशन वर्जन भी शामिल होंगे। इनमें पांच एसयूवी तो ऐसी हैं जो आने वाले एक साल के अंदर लॉन्च हो सकती हैं। बता दें कि इन सारी एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपये के बजट में होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कंपनी की अपकमिंग पांच मोस्ट-अवेटेड एसयूवी के बारे में विस्तार से।नई नेक्सन की सबसे ज्यादा चर्चा सबसे ज्यादा चर्चा इस वक्त नई जनरेशन नेक्सन को लेकर है। इसे टाटा ने कोडनेम 'Garud' दिया है और यह मौजूदा X1 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर बनेगी। नई नेक्सन का लुक और भी एग्रेसिव होगा और अंदर से ज्यादा प...