नई दिल्ली, जुलाई 18 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई (Hyundai) की एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है। इनमें हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर खूब पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई हुंडई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई इंडिया आने वाले सालों में भारतीय मार्केट में अपने कई मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में हाइब्रिड के साथ-साथ पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। बता दें कि इस लिस्ट में कंपनी की बेस्ट-सेलिंग कार हुंडई क्रेटा का हाइब्रिड वर्जन भी शामिल है। ऐसे में आइए जानते हैं आने वाले सालों में हुंडई की मोस्ट-अवेटेड तीन अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बत...