नई दिल्ली, मार्च 1 -- अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां मार्च, 2025 में अपने नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही हैं। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इनमें से कई मॉडल का लॉन्च डेट कंफर्म हो चुका है। आइए जानते हैं मार्च महीने में लॉन्च होने जा रहे ऐसे ही 3 अपकमिंग मॉडल के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।Volvo XC90 facelift वोल्वो अपनी पॉपुलर एसूयवी XC90 को अपडेट करने जा रही है। यह एसयूवी भारत में 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। अपडेट के तौर पर एसयूवी में डायगोनल स्लैट्स, रिफ्रेश्ड ग्रिल एंड बंपर, पतला हेडलाइट्स, गहरे रंग के टेल-लैंप और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके अलावा, एसयूवी के केबिन में बड़ा 11.2-इंच का टचस्...