नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 बजट फ्रेंडली एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।टाटा सिएरा टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड सिएरा को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा सिएरा को सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा,...