नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- पिछले महीने जहां मास-मार्केट सेगमेंट में रेनॉल्ट ने दो नए मॉडल लॉन्च किए। वहीं, प्रीमियम कार सेगमेंट में वोल्वो ने अपनी XC60 फेसलिफ्ट पेश की और मर्सिडीज ने भारत में AMG CLE 53 कूपे उतारा। अब सितंबर का महीना भी ऑटो सेक्टर के लिए खास रहने वाला है क्योंकि इस बार कई बड़े लॉन्च लाइनअप हैं। मारुति सुजुकी अपनी ऑल-न्यू एरीना एसयूवी पेश करेगी। जबकि विनफास्ट अपनी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों का ऐलान करेगी और वोल्वो अपनी नई EX30 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं इन आने वाले लॉन्च के बारे में विस्तार से।मारुति सुजुकी एरीना एसयूवी मारुति सुजुकी इस महीने अपनी नई 5-सीटर मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। खास बात यह है कि इसे कंपनी की एरीना डीलरशिप चैन के जरिए बेचा जाएगा जिससे इसकी पोजिशनिंग ग्रैंड विटारा की...