समस्तीपुर, जनवरी 14 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर मंगलवार को एक यात्री की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गयी। उसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पियर थानांतर्गत शंकरपुर निवासी उमेश महतो (60) के रूप में हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश महतो अपने परिजनों के साथ बड़ेपुरा जाने के लिये स्टेशन पहुंचे थे। समस्तीपुर कटिहार पैसेंजर ट्रेन का इंतजार करने केदौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी और बेहोश होकर गिड़ पड़े। सूचना मिलते ही रेलवे अस्पताल से मेडिकल टीम पहुंच कर उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष बीरबल राय ने बताया कि आवश्यक प्रक्रिया केबाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...