हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 8 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बिहार के आठ लाख से अधिक लाभुकों के किस्तों का भुगतान रुका हुआ है। योजना के राज्य नोडल खाते में राशि नहीं रहने के कारण यह नौबत आयी है। इसको लेकर केंद्र सरकार के राशि जारी करने का आग्रह ग्रामीण विकास विभाग ने किया है। 31 मार्च, 2026 तक पुरानी व्यवस्था में राशि जारी करने की स्वीकृति दी जाये। नई सरकार के गठन के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय ग्रामी‌ण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि राशि नहीं रहने के कारण निर्धारित स्तर पर आवास का निर्माण पूरा करने वाले लाभुकों को अगली किस्त को भुगतान नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में तीन लाख 88 हजार का द्वितीय किस्त और चार लाख 20 हजार का तृतीय किस्त का भुगतान रुका हुआ है। मंत्री ने पत्र म...